मौदहा हमीरपुर। पालिका द्वारा लगभग 6 करोड की राशि से कस्बे मे बिछवाया जाने वाला इण्टरलाकिंग कार्य जांच के नाम पर लगा ग्रहण हटने के उपरान्त शुरू होते ही पुनः ठप्प हो गया। जिसके चलते पहले ही अति मणकारियों की चपेट मे जाम के झाम से जूझ रहा कस्बे का मुख्य मार्ग राहगीरो के लिये परेशानी का बन गया है। जबकि रात्रि के समय दोपहिया वाहन चालको के लिये खुदे पडे फुटपाथ जानलेवा साबित हो रहे है। बताते चले कि कस्बे मे मुख्य मार्ग के दोनो ओर इण्टर लाकिंग बिछाने का कार्य बीते पांच माह पहले शुरू हुआ था । बताया गया कि 23 ठेकेदारो के बीच 47 ठेके र्निगत हुये थे किन्तु कारण विशेष के चलते अचानक रात -ओ -रात जांच के दायरे मे आ गये व लम्बे समय बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा 1 कार्य को निरस्त करते हुये 7 ठेकेदारो के 26 कार्यो की कमजोर गुणवत्ता पर कारण बताओ नोटिस देने के साथ शेष सभी कार्यो को जल्द समाप्त करने के निदेश दिये। जिसपर काम शुरू भी हुआ किन्तु ठेकेदारो द्वारा मार्ग के दोनो ओर फुटपाथ खोदने के बाद कार्य अचानक ठप्प कर दिया गया। जो वाहन चालको के लिये मुसीबत का शबब बना है। खास तौर पर रात्रि के समय निकलने वाले दोपहिया वाहनो के लिये जानलेवा साबित हो रहे है। जिसपर आमजनमानस द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से यह मांग की गयी है कि जबतक इण्टरलाकिंग का कार्य प्रगति पर बना हुआ है तब तक रेडियम की पटटी अथवा सीमेन्ट की खाली बोरियों मे मिटटी भरवाकर रोड किनारे बेरिकेडिग कर दी जाये ताकि दोपहिया वाहनो चालका किसी बडी दुर्घटना के शिकार होने से बच सके । हालाकि सूत्र बताते है कि जिन 26 कार्यो के 7 ठेकेदारो का कार्य रूकवाकर कारण बताओ नोटिस जारी हुये थे उन्ही का पक्ष लेकर अन्य 16 ठेकेदारो ने भी इण्टरलाकिंग कार्य प्रभाव से रोक दिया है। वहीं उक्त मामले मे प्रभारी अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि कल से सभी कार्यो का शुरू कराने का निदेश ठेकेदारो को दिया गया है कार्य न शुरू करने पर सम्बन्धित ठेकेदारो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
रात्रि के समय दोपहिया वाहन चालको के लिये खुदे घडे फुटपाथ जानलेवा साबित हो