इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के सहसो इलाके में गुरुवार को अचानक छप्पर में आग लगने से वहां बधी छह बकरियां जिंदा जल गई जबकि बकरियों को बचाने आया एक युवक भी झुलस गया । पुलिस सूत्रों के अनुसार अजीत की गढियां निवासी उदय भान सिंह के छप्पर में अचानक आग लग गई और वहां बधी छह बकरियां जिंदा जलकर मर गई । इस बीच पड़ोसी युवक राहुल ने एक बकरी को आग से बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ वह भी झुलस गया। राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी दौरान पड़ोसी अरविंद सिंह के कारखाने में आग लग गई ,जिसमें वहां रखे इंजन, चक्की और कुटी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि उदयभान सिंह लॉकडाउन के चलते अहमदाबाद में फंसा हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की है।
इटावा में छप्पर में लगी आग, छह बकरियां जलकर मरी,एक युवक भी झुलसा